500 रूपया प्रति वोट ....... 

Amit Raj  Sunday 5th of May 2019 04:29 PM
(0) (0)


भारतीय जनता पार्टी अपने हर मंच से 'भ्रष्टाचार पर वार मोदी सरकार' का नारा बुलंद करते नज़र आ रही है.अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वश्त है आखिर इस आश्वाश्तता के पीछे का राज कहीं सतना से आती हुई खबर तो नहीं है ? मध्य प्रदेश के सतना में भाजपा  सांसद गणेश सिंह की ओर से वोटों के लिए ग्रामीणों को रुपये बांटने का मामला सामने आया है
. सतना से भाजपा उम्मीदवार और वर्तमान सांसद गणेश सिंह के घर दिनांक 05.05.19 को हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम लगा हुआ था. सूत्रों के हवाले से खबर है कि एससी और एसटी वर्ग के मतदाताओं को रुपये बांटे जा रहे थे. एक निजी मीडिया के पूछने पर पता चला कि सभी को पांच-पांच सौ रुपये दिये जा रहे थे. इसके साथ ही उन्हें कहा जा रहा था कि भाजपा को ही वोट डालना. लेकिन जब मीडिया मौके पर पहुंची तो समर्थकों द्वारा मीडिया को खदेड़ के भगा दिया गया सांसद के घर के पास मौजूद ग्रामीणों की मानें तो एसटी-एससी वोटरों को लुभाने के लिए पैसे बांटे जा रहे थे उनसे कहा गया कि भाजपा के पक्ष में वोट डालना है. पैसे के लिए सांसद के घर पर लोगों को बुलाया जा रहा था. पर मीडिया ने सारा खेल बिगाड़ दिया .

अब देखना ये है कि चुनाव आयोग इस पर क्या रवैया अपनाता है. बता दें की एक निजी चैनल के रिपोर्टर ने वहां उपस्थित लोगों से बात की जिसमें ये खुलासा हुआ... आइये देखते है क्या कहा वहां उपस्थित जनता ने पत्रकार से -

देखने के लिए क्लिक करें....

 

 

अपना कमेंट यहाँ डाले