"वोट कटवा पार्टी" है कांग्रेस। 

Amit Raj  Sunday 5th of May 2019 08:42 AM
(0) (0)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अपनी रैली के दौरान राहुल गांधी पर खूब बरसे. राफेल मुद्दे पर सरकार और मोदी को हमेशा कठघरे में खड़ा करने वाले राहुल पर बरसते हुए कहा कि वो राफेल को लेकर हमारे और हमारी पार्टी की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे है .इसी क्रम में वो राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी को लेकर भी कई बातें कहीं , उन्होंने कहा कि 'मिस्टर क्लीन' का जीवनकाल ''भ्रष्टाचारी नंo 1'' के रूप में समाप्त हुआ . प्रतापगढ़ में राजग के समर्थन में आयोजित रैली में मोदी ने कहा कि राहुल गांधी ये खूद कबूल चुके चुके है कि जब तक नरेंद्र मोदी के ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ छवि पर कोई दाग नही लगता वो नरेंद्र मोदी को नहीं हरा सकते .नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के दिवंगत पिता का बिना नाम लिए हुए कहा कि आपके पिता को उनके राज दरबारियों ने गाजे  और बाजे के साथ उन्हें मिस्टर क्लीन बना दिया था लेकिन देखते ही देखते वो भ्रष्टाचारी नंo 1 बन गए .मोदी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि जो पार्टी चुनाव के समय अपने को विजयी पार्टी मान  रही थी वो आज अपने आप को वोट-कटवा पार्टी घोषित कर रही है .कांग्रेस का ऐसा पतन हमारी ताकत को दर्शाता है . गौरतलब है कि एक निजी चैनल के पत्रकार से बातचीत के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा था कि हमारी पार्टी यूoपीo में अगर जीत नहीं भी दर्ज करती है तो वो भारतीय जनता पार्टी के वोट को काटेगी .


प्रधान मंत्री मोदी सपा बसपा और महागठबंधन पर भी खूब बरसे. उन्होंने कहा कि सपा और बसपा को भी समझ आ गया है कि अब वो जनता को नही ठग सकेंगे . बहन जी को भी समझ आ गया है कि प्रधानमंत्री की कुर्सी का लालच देकर सपा और कांग्रेस ने उनके साथ बहुत बड़ा खेल खेला है .बहन जी कांग्रेस पर खूब बोलती है लेकिन वहीं स्वार्थी सपा कभी भी कांग्रेस पर एक शब्द नही बोलती है . कांग्रेस के नेता खुशी खुशी एक दूसरे के साथ मंच साझा कर रहे है. इसलिए बहन जी को कुछ समझ ही नही आ रहा है कि क्या किया जाए . प्रधानमंत्री ने कहा कि इसीलिये राफेल नाम का 'झूठ का पुलिंदा' तैयार किया गया. कल ही नामदार (राहुल) ने फिर स्वीकार किया है कि इस पूरे अभियान का उनका एकमात्र लक्ष्य मोदी की छवि खराब करना है. उन्होंने कहा ''मोदी पांच दशक तक बिना रुके-थके सिर्फ और सिर्फ भारत माता के लिये जिया है. टीवी स्क्रीन पर गालियां देकर 50 साल की मोदी की तपस्या को तुम धूल में नहीं मिला सकते.''


 

अपना कमेंट यहाँ डाले