11 लड़कियों की हत्या। 

Manish Yadav  Saturday 4th of May 2019 05:35 PM
(0) (0)

बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में नया मोड़ आया है. अब सीबीआई ने इस मामले में एक सनसनीखेज खुलासा कर दिया है. सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में शक जताते हुए कहा है कि मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर और उसके साथियों ने इन 11 लड़कियों की हत्या कर दी थी. बताया गया है कि शमशाम घाट से हड्डियों की पोटली भी बरामद की गई है.सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई की तरफ से दाखिल हलफनामें में कहा गया है कि फिलहाल चांज में 11 लड़कियों के नाम सामने आए हैं. कथित तौर पर इन सभी लड़कियों की बृजेश ठाकुर और उसके साथियों ने हत्या कर दी थी. सीबीआई के मुताबिक आरोपियों ने शमशान घाट में एक जगह बताई जहां से हड्डियों की पोटली बरामद की गई है.

तेजस्वी ने की सरकार को बर्खास्त करने की मांग
सीबीआई के हलफनामे में ये सनसनीखेज खुलासा होने के बाद तेजस्वी यादव ने भी नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. मुजफ्फरपुर रेप केस का हवाला देते हुए आरजेडी तेजस्वी ने राज्यपाल से नीतीश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की. तेजस्वी ने लिखा, ‘हम महामहिम राज्यपाल से अनुरोध करते है कि मुजफ्फरपुर बलात्कार कांड में नीतीश सरकार की पूर्ण संलिप्तता पाए जाने के बाद इस अनैतिक एवं व्यभिचारी नीतियों और कुछेक दुराचारी मंत्रियों से युक्त सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करे तभी बिहार की माताएं और बहन-बेटी सुरक्षित रह सकेंगी.’

तेजस्वी ने पूछे सवाल
तेजस्वी यादव ने एक और ट्वीट करते हुए मुजफ्फरपुर शेल्टर होम के मुख्य आरोपी और सीएम नीतीश के रिश्तों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-

‘नीतीश कुमार में शर्म बची है तो मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कार कांड में साक्ष्य मिलने के बाद तो अब माफी मांग लेनी चाहिए. नीतीश कुमार बृजेश ठाकुर के मुजफ्फरपुर घर क्या करने जाते थे? उन्होंने उस दरिंदे पर FIR क्यों नहीं की? बाद मे की तो पॉक्सो एक्ट की धारा क्यों नहीं लगाई?’
सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी फटकार
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने लड़कियों के साथ हुए यौन उत्पीड़न की घटना और सरकार की तरफ से कमजोर दलीलों पर बिहार सरकार से नाराजगी जताई थी. कोर्ट ने कहा था, 'अब बस बहुत हो गया, बच्चों के साथ ऐसा बर्ताव नहीं किया जा सकता. बच्चों को तो बख्श दीजिए. सरकार आप चला रहे हैं हम नहीं. लेकिन सवाल ये उठता है कि आप किस तरह से सरकार चला रहे हैं.'

 

अपना कमेंट यहाँ डाले