'सनी लियॉन भी नहीं जीता पायेगी चुनाव ...'  

Amit Raj  Friday 3rd of May 2019 04:13 PM
(0) (0)

राजनीति में जब बयानबाज़ी ना हो और विपक्ष द्वारा पक्ष के काम पर आपत्ति न हो तो समझिये ये लोकतान्त्रिक राजनीति है ही नहीं .भारत एक लोकतान्त्रिक देश है और यहाँ किसी को भी किसी व्यक्ति पर जुबानी हमले करने की पूर्ण स्वतंत्रता है अगर संयमित भाषा का प्रयोग किया जाए तो . 

जैसा कि आपको पता है की देश अभी लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व मना रहा है और इस पर्व में नेता से लेकर अभिनेता सभी सहभागी बन रहे है. इस बार के चुनाव में तो हर पार्टी को अभिनेताओं  और अभिनेत्रियों को अपने पाले में लाने की होड़ लगी हुई है.इसी में एक अभिनेता है सनी देओल जो फिलहाल भाजपा के नेता बनकर उभड़े हैं और पंजाब की गुरुदासपुर संसदीय सीट से पार्टी उम्मीदवार हैं.सनी देओल द्वारा भाजपा की सदस्यता  लेने के मसले पर होशियारपुर, पंजाब से कांग्रेस उम्मीदवार राज कुमार छब्बेवाल ने कहा कि ‘नरेंद्र मोदी सरकार बुरी तरह असफल रही है. भाजपा पंजाब में अपनी तीन सीटों के लिए भी प्रत्याशी मुश्किल से ढूंढ पाई. उसने गुरुदासपुर संसदीय सीट से अभिनेता सनी देओल को उतारा है. भाजपा सनी लियोन (वयस्क फिल्मों की अभिनेत्री) को भी ला सकती है. लेकिन वे चाहे सनी देओल हों या सनी लियोन, कांग्रेस की इस आंधी का सामना कोई नहीं कर सकता. पंजाब में कांग्रेस की लहर चल रही है.’


ग़ौरतलब है कि इस सीट से पूर्व अभिनेता दिवंगत विनोद खन्ना भाजपा प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज करते रहे हैं अब पार्टी ने गुरुदासपुर से कांग्रेस के मौज़ूदा सांसद सुनील जाखड़ के ख़िलाफ़ सनी देओल को उतारा है. उम्मीदवारी घोषित होने के बाद से जाखड़ भी सनी देओल के राजनीतिक ज्ञान पर सवाल उठा रहे हैं. साथ ही यह सवाल भी कर रहे हैं कि गुरुदासपुर के विकास के लिए सनी देओल की योजना क्या है?

 

अपना कमेंट यहाँ डाले