ओडिसा में "फानी" की दस्तक .. 

Amit Raj  Friday 3rd of May 2019 11:51 AM
(0) (0)


बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान 'फानी' प्रचंड रूप ले चुका है।सुबह तकरीबन 9बजे तक ओडिशा के तट परइसकी दस्तक देखी गयी है दोपहर तक गोपालपुर और चांदबली के बीच से गुजरने की आशंका है उस समय इसकी रफ़्तार 205 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इस बीच ओडिशा में अलर्ट जारी करते हुए स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने ओडिशा के लिए 'येलो वॉर्निंग' जारी की है।अभी (शुक्रवार 10 बजे ) चक्रवाती तूफान फानी के कारण बारिश हो रही है और तेज हवाएं चल रही हैं.ओडिशा के मुख्य सचिव एपी पधी ने कहा है कि चक्रवात के पुरी के काफी करीब सुबह साढ़े नौ बजे पहुंचने की आशंका है. इसके तट से टकराने की पूरी प्रक्रिया चार से पांच घंटे में पूर्ण होगी. गंभीर नुक़सान की आशंका को देखते हुए आपदा प्रबंधन की टीमें हाई अलर्ट पर हैं. नेवी की टीम भी ओडिशा पहुंच गई है. क़रीब 11.5 लाख लोगों को तटीय इलाक़ों से हटाकर सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है. हालात को देखते हुए रात 1 बजे से भुवनेश्वर एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है. 223 से ज़्यादा ट्रेनें रद्द हैं. राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज और दफ़्तरों को बंद रखा गया है, लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है. ओडिशा के अलावा आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी फ़ोनी तूफ़ान की वजह से अलर्ट है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में भी इसका पड़ने की आशंका है. किसानों की सलाह दी गई है कि वह अपनी फसल को सुरक्षित स्थान पर रखें 3 मई को 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा रफ्तार से हवा और बारिश हो सकती है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग भुवनेश्वर, के निदेशक एचआर विश्वास ने कहा- गंभीर चक्रवात फानी के लैंडफॉल की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू हुई. पुरी के पास लैंडफॉल प्रक्रिया पूरी होने में करीब दो घंटे लगेंगे. यह सुबह 10.30 बजे तक जारी रहेगा. 


इस बीच मौसम विभाग और सरकार ने सावधानी बरतने की सलाह दी है

ऐसे बचाए खुद को

  1. अपने साथ हमेशा एक किट तैयार रखें जिसमें फर्स्ट एड, टॉर्च, बैटरी वाला पोर्टेबल रेडियो, दवाइयां और आपके जरूरी डॉक्यूमेंट्स हो.
  2. अपने घर, ऑफिस की खिड़कियों पर मेटल के शटर लगाएं.
  3. ज्यादा से ज्यादा चीजों को घर के अंदर ही रखें.
  4. तूफान के रास्ते में आने वाली चीजों को पहले से ही हटा दें क्योंकि जब तूफान बहुत तेजी से आएगा तो अपने साथ सब कुछ उड़ाता चला जाएगा. साथ ही कई लोग उन चीजों के नीचे दब भी सकते हैं.
  5. तूफान आने पर अपने परिवार वालों और दोस्तों के संपर्क में बने रहें.
  6. हमेशा अपने साथ अपना पहचान पत्र रखें.
  7. जब लगे कि तूफान थम गया है तो जल्दी बाहर निकलने की गलती ना करें. खबरों पर नजर रखें, साथ ही मदद के लिए हमेशा तैयार रहें.
  8. कोई भी प्राकृतिक आपदा होने पर पानी की कमी हो सकती है इसलिए घरों की बाल्टी, बर्तनों में जरूरत के हिसाब से पहले से ही पानी भरकर रख लें.
  9. तूफान आए तो दरवाजों और खिड़कियों से दूर रहें और हमेशा घर के अंदर ही रहें.
  10. तूफान आने पर बिजली के सभी स्विच और गैस ऑफ कर दें.

 

अपना कमेंट यहाँ डाले