नक्सली हमले में 16 जवान शहीद ... 

Amit Raj  Wednesday 1st of May 2019 03:25 PM
(0) (0)


महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में आज एक बड़े नक्सली हमले की खबर आ रही है. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट में  पुलिस की गाड़ी उड़ा दी है जिसमें अबतक 16 जवानों की मौत की खबर आ रही है.नक्सलीओं ने गढ़चिरौली में पुलिस की गाड़ी को उस वक्त निशाना बयाना जब पुलिस उस जगह जा रही थी, जहां सुबह से  नक्सलियों ने करीब 25 से 30 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था.जिस पुलिस की गाड़ी पर हमला किया गया  है, उसमें 16 सुरक्षा कर्मी मौजूद थे. इस ब्लास्ट के बाद पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हो रही है.

बताया जा रहा है कि इससे पहले यहाँ नक्सलियों ने सड़क निर्माण कंपनी के 25 वाहन जला दिए. आज सुबह गढ़चिरौली के उप जिला कुरखेड़ा में जब महाराष्ट्र दिवस मानाने की तैयारी चल रही थी तो  नक्सलियों ने अमर इंफ्रास्ट्रक्चर के ठेकेदारों के कम से कम तीन दर्जन वाहनों में आग लगा दी जो दादापुर गांव के पास एन एच 136 के पुरादा-येरकाड सेक्टर के लिए निर्माण कार्यो में लगे थे .नक्सली पिछले साल 22 अप्रैल के दिन सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए अपने 40 साथियों की मौत की पहली बरसी मनाने के लिए एक सप्ताह से चल रहे विरोध प्रदर्शन के अंतिम चरण में थे. 


पहले भी हो चुके है हमले...

पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में CRPF के जवानों पर भी नक्सलियों ने हमला किया था.जिसमें भी IED का प्रयोग किया गया था और इसमें एक जवान शहीद हुआ था . साथ ही एक भारतीय जनता पार्टी के नेता की भी हत्या नक्सलियों के द्वारा हाल ही में  दंतेवाडा  में कर दियाा गया था .

 

अपना कमेंट यहाँ डाले