अब होगा कैंसर एवं हृदय रोग से पीड़ितों का मुफ्त इलाज - महावीर मंदिर ट्रस्ट, पटना।  

MANISH TIWARY  Tuesday 16th of April 2019 01:37 AM
(68) (8)


श्री महावीरस्थान न्यास समीती या महावीर मंदिर ट्रस्ट पटना द्वारा संचालित महावीर कैंसर संस्थान एवं शोध केंद्र में अब होगा कैंसर एवं हृदय रोग से पीड़ितों का मुफ्त इलाज। रामनवमी के अवसर पे संस्था के सचिव श्री आचार्य किशोर कुणाल जी ने बताया की अब 18 साल तक के कैंसर रोगी तथा हृदय रोग से ग्रसित बचे जिन्हे बचपन से दिल में छेद की शिकायत हो उनका मुफ्त इलाज किया जायेगा, आपको बता दे की ऐसे भी महावीर कैंसर संस्थान में रोगियों का इलाज बहुत ही सस्ते में होता है।अब यहाँ मुफ्त इलाज मिलने के कारण लाखो बच्चो की जान बचाई जा सकेगी।

दुनिया में पिछले साल करीब 96,00,000 लोगो की मृत्यु कैंसर से हुई, जबकि भारत में आंकड़ों की माने तो कैंसर रोगियों की अनुमानित संख्या 22,50,000 (बाइस लाख पचास हजार) से भी ज्यादा है। हर साल, नए कैंसर रोगी कि संख्या 12,00,000 (बारह लाख) से भी अधिक है और अगर इससे होने  मौत को देखे तो वो करीब 8,00,000 (आठ लाख) से भी ज्यादा है।

आंकड़ों के अनुसार, कैंसर से पीड़ित करीब पांच प्रतिशत मरीज 18 वर्ष से कम उम्र के होते हैं। भारत में, हर साल 18 साल से कम उम्र के कैंसर रोगियों के 50,000 से ज्यादा  नए मामले सामने आते हैं।

डॉक्टर की माने तो बच्चो में होने वाले कैंसर ज्यादातर इलाज योग्य होते हैं, हालांकि, समस्या यह है कि अक्सर, लोगो को पता नहीं होता कि इलाज के लिए कहां जाना है और गलत तरीके से निदान किया जाता है।अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में, यहां तक कि डॉक्टर भी उचित उपचार से अनजान हैं।विभिन्न प्रकार के कैंसरो में रक्त कैंसर को एक शक्तिशाली प्रकार माना जाता है क्योंकि यह बच्चों में तेजी से फैलता है। रक्त कैंसर वाले लगभग 30% बच्चों को बोन मैरो  प्रत्यारोपण की आवश्यकता होती है। "बोन मैरो" प्रत्यारोपण के साथ कैंसर की इलाज दर 50% है। हालांकि, उच्च लागत, दाताओं की अनुपलब्धता जैसे कारक, रोगियों को अक्सर प्रक्रिया से दूर धकेल देते हैं। बच्चो के दिल में छेद होना भी बहुत सामान्य है तथा इसके कारण बहुत सारे बच्चो को अपनी जिंदगी खोनी परती है , बहुत बार सही ज्ञान के आभाव में और कई बार पैसे के आभाव में बच्चो की मृत्यु हो जाती है।

श्री महावीरस्थान न्यास समीती द्वारा उठाया गया ये कदम बहुत ही सराहनीये है। मै आप सभी से निवेदन करूँगा की लोगो को श्री महावीरस्थान न्यास समीती या महावीर मंदिर ट्रस्ट पटना द्वारा उठाये गए इस सराहनीये कदम के बारे में बताये मुख्यरूप से उनलोगो को जो सही ज्ञान या पैसे के आभाव में अपने बच्चो का उपचार नहीं करा पाते।

 

अपना कमेंट यहाँ डाले