कुछ लोग हिंदू शब्द को अछूत बनाने की कोशिश कर रहे: विश्व हिंदू कांग्रेस में उपराष्ट्रपति ने कहा 

Amit Pandey  Wednesday 12th of September 2018 11:18 AM
(0) (0)

शिकागो, स्वामी विवेकानंद जी के 11 सितंबर 1893 को दिए गए भाषण के 125 साल पूरे होने पर विश्व हिंदू कांग्रेस का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में करीब 80 देश शामिल हुए। इसी आयोजन में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा था कि कुछ लोग हिंदू शब्द को अछूत और असहनीय बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लिहाजा, हमे विचारों को सही परिप्रेक्ष्य में देखकर प्रस्तुत करना चाहिए, ताकि सारी दुनिया के सामने प्रामाणिक बातें आ सकें।

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि भारत सार्वभौमिक सहनशीलता में विश्वास करता है। साथ ही सभी धर्मों का सम्मान भी करता है। उन्होंने कहा कि हमे हिंदू धर्म के सच्चे मूल्यों को बचाने की जरूरत है, जिससे ऐसे विचारों और प्रकृति को बदला जा सके जो गलत सूचनाओं पर आधारित हैं।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी शुक्रवार को इसी सम्मेलन में कहा

" हिंदू एक साथ आएंगे, तभी तरक्की होगी " आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को इसी सम्मेलन में कहा था कि हिंदू कभी साथ नहीं आते। उनका एक साथ आना मुश्किल है। हिंदू हजारों सालों से प्रताड़ित हो रहे हैं, क्योंकि वे अपने मूल सिद्धांतों का पालन करना और आध्यात्मिकता भूल गए हैं। हमें साथ आना होगा। हिंदू समाज तभी प्रगति करेगा, जब वह समाज के रूप में काम करेगा। भागवत ने कहा कि हिंदू किसी का विरोध करने के लिए नहीं जीते, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हो सकते हैं, जो हमारा (हिंदुओं) विरोध करते हैं। वे हमें नुकसान न पहुंचाएं, इसके लिए हमें खुद को तैयार करना होगा।


कुछ लोग हिंदू शब्द को अछूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं - आप सभी की इस पर क्या राय है ! अपनी राय कमेंट बॉक्स पर लिखें !

 

अपना कमेंट यहाँ डाले