कोरोना काल में ये बने देश के 'नवरत्न' Unicorn, वैल्यू 1 अरब डॉलर पार 

Sreesylasan M  Wednesday 16th of December 2020 03:54 PM
(0) (0)


 
स्पॉ और सैलून के लिए सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी Zenoti इस साल भारत का नौंवा यूनिकॉर्न बन गया है। इसकी वैल्यू 1 अरब डॉलर पार कर गई है। अमेरिकी इन्वेस्टर Advent ने कंपनी की वैल्यू 1 अरब डॉलर मानते हुए हाल ही में 160 मिलियन डॉलर का भारी निवेश किया है। अगस्त 2019 में कंपनी की वैल्यू 350 मिलियन डॉलर थी। इस साल यूनिकॉर्न की लिस्ट में पाइन लैब्स, फर्स्ट क्राई, नायका, जिरोधा, पोस्टमैन, अनअकेडमी, रेजरपे और कार्स 24 जैसी कंपनियां शामिल हुई हैं।

पूरी खबर: INDIATIMES.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले