इतिहास में आज: जब 13 दिन में ही पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों ने भारत के सामने घुटने टेक दिए और बन गया नया देश 

Konate mohamed lamine  Wednesday 16th of December 2020 02:02 PM
(0) (0)


 
7 मार्च 1971 को बांग्लादेश (उस समय पूर्वी पाकिस्तान) के ढाका के मैदान पर शेख मुजीबुर्रहमान पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। वे नया देश बनाने की मांग पर अड़े थे। लेकिन जब वे ऐसा कर रहे थे, तब शायद उन्हें भी नहीं पता होगा कि ठीक 9 महीने और 9 दिन बाद उनकी मांग पूरी हो जाएगी और बांग्लादेश एक आजाद देश बनेगा। 1947 को जब पाकिस्तान बना, तब से ही पूर्वी पाकिस्तान के लोगों को शिकायत थी कि उनके ... | Today History, Aaj Ka Itihas ?????? ??? ??: What Is The Significance Of Today? What Famous Thing Happened On This Day In history; 7 मार्च 1971 को बांग्लादेश (उस समय पूर्वी पाकिस्तान) के ढाका के मैदान पर शेख मुजीबर रहमान पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। दिल्ली में पैरामेडिकल छात्रा से 16 दिसंबर, 2012 की रात 6 लोगों ने चलती बस में दरिंदगी की थी। गंभीर जख्मों के कारण 29 दिसंबर को सिंगापुर में इलाज के दौरान निर्भया की मौत हो गई थी

पूरी खबर: BHASKAR.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले