भास्कर एक्सप्लेनर: क्यों गड़बड़ाईं 45 मिनट तक गूगल की सर्विसेस? जानिए गूगल ने क्यों बदली स्टोरेज पॉलिसी 

Pixel Miracle  Wednesday 16th of December 2020 02:02 PM
(0) (0)


 
दुनियाभर में गूगल की सर्विसेस 14 दिसंबर शाम करीब 40 मिनट तक क्रैश रहीं। लॉगइन और एक्सेस में परेशानी भारतीय समय के मुताबिक, शाम करीब 5ः25 बजे शुरू हुई और शाम 6ः10 पर री-स्टोर हुईं। इस दौरान गूगल की 19 सर्विसेस ठप रहीं। इस क्रैश के दौरान कई यूजर शिकायत करते दिखे कि जीमेल काम नहीं कर रहा, यूट्यूब चल नहीं रहा, ड्राइव खुल नहीं रही, गूगल मीट हो नहीं पा रही और इसके बाद तो जैसे गूगल पर निर्भर हजारों कॉर्प... | Google Gmail Docs YouTube Down Outage Reason लॉगइन और एक्सेस में परेशानी भारतीय समय के मुताबिक, शाम करीब 5ः25 बजे शुरू हुई और शाम 6ः10 पर री-स्टोर हुईं। इस दौरान गूगल की 19 सर्विसेस ठप रहीं।

पूरी खबर: BHASKAR.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले