राजस्थान में 10 डिग्री नीचे गिरा कई शहरों का पारा, तस्वीरों से जानिए कैसा है प्रदेश का हाल 

Ranveer Satyam  Tuesday 15th of December 2020 06:53 PM
(0) (0)


 
जयपुर देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तरी भारत में तापमान (weather rajasthan) गिरने से पहाड़ी से लेकर मैदानी इलाकों तक सर्दी बढ़ गई है। राजस्थान में भी लगभग 10 शहरों में तापमान 10 डिग्री से ज्यादा नीचे गिर गया है। वहीं कई शहरों में भी तापमान में करीब 2 से 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है। मौसम के जानकारों की मानें, तो सोमवार को रात और मंगलवार का दिन दिसंबर के सबसे सर्द दिन-रात के रूप में दर्ज किए गए हैं। राजस्थान के पिलानी में पारा 6.4, चूरू में 7.7, गंगानगर में 8.9, कोटा 15.2, डबोक 13.4 डिग्री तापमान रहा है।

पूरी खबर: INDIATIMES.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले