ऑनलाइन कोरोना वैक्‍सीन बेचने वालों से सावधान! जानें इंटरपोल भी आपको क्‍यों कर रहा अलर्ट 

Anugrah Srivastava  Tuesday 15th of December 2020 03:35 PM
(0) (0)


 
कोविड-19 वैक्‍सीन की राह तक रही दुनिया को आखिरकार इस महीने खुशखबरी मिल ही गई। फाइजर, मॉडर्ना, ऑक्‍सफर्ड-एस्‍ट्राजेनेका जैसी दिग्‍गज फार्मा कंपनियों की वैक्‍सीन अब रेगुलेटरी अप्रूवल के प्रोसेस में है। हर देश वैक्‍सीन पाना चाहता है मगर सप्‍लाई तो लिमिटेड है। दुनियाभर की सरकारों ने सीधे कंपनियों से डील की है। ऐसे में आम जनता तक वैक्‍सीन पहुंचने में वक्‍त लेगा क्‍योंकि हर जगह पहले उन लोगों का टीका लगाने की तैयारी है जिन्‍हें कोविड से खतरा ज्‍यादा है। बहुत से ऐसे लोग भी होंगे जो रुकना नहीं चाहते और वैक्‍सीन उपलब्‍ध होते ही लगवाना चाहते हैं। इंटरपोल ने पिछले हफ्ते चेतावनी दी थी कि ऑर्गनाइज्‍ड क्रिमिनल नेटवर्क्‍स कोविड वैक्‍सीन के नाम पर धोखाधड़ी कर सकते हैं। यह महज आशंका भर नहीं है, इंटरनेट पर ठगी का खेल शुरू भी हो चुका है।

पूरी खबर: INDIATIMES.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले