आज की पॉजिटिव स्टोरी: फ्री हेलमेट बांटने के लिए नौकरी छोड़ी, घर बेच दिया; 48 हजार हेलमेट बांट चुके 

Shaju Premdev  Tuesday 15th of December 2020 01:17 PM
(0) (0)


 
आज कहानी बिहार के ‘हेलमेट मैन’ राघवेंद्र कुमार की, जिन्होंने देश भर में फ्री हेलमेट बांटने का अभियान चलाया है,सड़क हादसे में हुई जिगरी दोस्‍त की मौत ने बदल दी राघवेंद्र कुमार की जिंदगी, उनका मकसद है- उनके दोस्त की तरह किसी और की मौत हेलमेट न होने की वजह से ना हो | आपने हॉलीवुड के फिल्मी कैरेक्टर सुपरमैन, आयरनमैन और स्पाइडरमैन के बारे में सुना ही होगा लेकिन आज हम आपको मिलवा रहे हैं रियल लाइफ के इंडियन सुपरहीरो ‘हेलमेट मैन’ से। बिहार के कैमूर जिले के एक छोटे से गांव बगाढ़ी के रहने वाले राघवेंद्र कुमार हेलमेट की अहमियत को समझते हैं और देशभर में अब तक 48 हजार से भी ज्यादा नि:शुल्क हेलमेट बांट चुके हैं। साल 2014 में हुए एक बाइक हादसे में अपने जिगरी दोस्त को खाे देने वाले राघवेंद्र बाइकर्स को मुफ्त हेलमेट बांट रहे हैं। उनका मकसद है कि उनके दोस्त की तरह किसी और की मौत हेलमेट न होने की वजह से ना हो। 

पूरी खबर: BHASKAR.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले