पड़ोसियों को भारत की दो टूक: INS हिमगिरि की लॉन्चिंग पर CDS रावत बोले- सीमाओं की सुरक्षा में सशस्त्र बल कोई कसर नहीं छोड़ेंगे 

Vikrant Sharma  Monday 14th of December 2020 08:07 PM
(0) (0)


 
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बल किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वे देश की सीमाओं की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। फिर चाहे वह धरती पर हो या आसमान में या फिर पानी में। रावत गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) यार्ड पर प्रोजेक्ट 17-ए के तहत बनाए गए पहले फ्रिगेट वॉरशिप 'INS हिमगिरि' के लॉन्च के मौके पर बोल रहे थे। | Bipin Rawat Update; China Pakistan | Chief of Defence Staff Bipin Rawat Warning To China Pakistan Amid Border Tension

पूरी खबर: BHASKAR.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले