आज की पॉजिटिव स्टोरी: शादी के 6 महीने बाद गर्भवती हुईं तो रिपोर्ट HIV+ आई, समाजसेवा में उतरीं, 74 हजार लोगों की मदद की 

Freeda E  Monday 14th of December 2020 01:11 PM
(0) (0)


 
दक्षाबेन बताती हैं कि इस बीमारी से डरने की जरूरत नहीं, पहले इसे लेकर इतनी भ्रांतिया फैला दी गईं कि मरीज मानसिक रूप से ही टूट जाता था,वो कहती हैं, 22 साल पहले डॉक्टर ने कहा था कि तुम पांच महीनों से ज्यादा जी नहीं पाओगी, लेकिन आज 22 साल बाद भी मैं सामान्य जीवन जी रही हूं | एड्स एक गंभीर और जानलेवा रोग है। एक समय ऐसा था कि लोग एड्स पीड़ितों से दूर भागते थे। कुछ ऐसा ही 1997 में दक्षा पटेल के साथ भी हुआ। शादी के बाद खुशी-खुशी गृहस्थी की शुरुआत की और 6 महीनों के बाद गर्भवती हुईं। लेकिन इसी दौरान उनकी मेडिकल रिपोर्ट ने उनके होश उड़ा दिए, क्योंकि रिपोर्ट से पता चला कि वे एचआईवी पॉजीटिव हैं। उन पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा और वे गर्भ धारण नहीं कर सकीं। लगातार मौत का इंतजार कर रही दक्षाबेन ने निराशा को दूर करने का फैसला किया और उन जैसे लोगों की मदद के बारे में सोचा।

पूरी खबर: BHASKAR.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले