मौतों का आंकड़ा पिछले डेढ़ महीने में सबसे कम, समझें कोरोना को कैसे हरा रही है दिल्‍ली 

Debajit Majumder  Monday 14th of December 2020 02:05 PM
(0) (0)


 
देश की राजधानी में कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्‍या रविवार को 10,000 के पार चली गई। हालांकि पिछले 24 घंटों में 33 मौतों का आंकड़ा पिछले डेढ़ महीनों में किसी एक दिन का सबसे कम रहा। 29 नवंबर को दिल्‍ली में कोविड से मौतों की संख्‍या 9,066 थी जो 13 नवंबर को 10 हजार से ज्‍यादा हो गई। यानी 14 दिन में 1,000 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई। अबतक दिल्‍ली में प्रति 1,000 मौतों में लगने वाला यह चौथा सबसे कम समयांतराल है। दिल्‍ली में कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप भी घट रहा है। पॉजिटिविटी रेट 3% तक आ गया है लेकिन तीसरी लहर सबसे खतरनाक साबित हुई। दिल्ली में कोविड मामलों की संख्‍या 6,07,454 हो गई है जिनमें से 16,785 ऐक्टिव केस हैं।

पूरी खबर: INDIATIMES.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले