केरल में वैक्सीन विवाद: चुनाव के दौरान सरकार की फ्री वैक्सीन की घोषणा पर EC पहुंची भाजपा, बिहार में खुद यही ऐलान किया था 

Sanjibon Dhole  Sunday 13th of December 2020 10:53 PM
(0) (0)


 
केरल में फ्री कोरोना वैक्सीन का ऐलान चुनावी मुद्दा बन गया है। दरअसल, CM पिनरई विजयन ने शनिवार को राज्य के सभी लोगों को फ्री में वैक्सीन देने की बात कही थी। इसके एक दिन बाद ही विपक्षी पार्टियां इसके खिलाफ शिकायत लेकर इलेक्शन कमीशन के पास पहुंच गईं। दिलचस्प यह है कि इनमें भाजपा भी शामिल है, जिसने बिहार में चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में ऐसा ही वादा किया था। | Corona Vaccine News | In Kerala, BJP move SEC against CM's free vaccine announcement. केरल में फ्री कोरोना वैक्सीन का ऐलान चुनावी मुद्दा बन गया है। दरअसल, CM पिनाराई विजयन ने शनिवार को राज्य के सभी लोगों को फ्री में वैक्सीन देने की बात कही थी। इसके एक दिन बाद ही विपक्षी पार्टियां इसके खिलाफ शिकायत लेकर इलेक्शन कमीशन के पास पहुंच गई। मजेदार बात यह है कि इनमें भाजपा भी शामिल है, जिसने बिहार में चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में ऐसा ही वादा किया था।  विपक्ष ने कहा-सरकार चुनाव को प्रभावित करना चाहती है

पूरी खबर: BHASKAR.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले