खुद्दार कहानी: प्राकृतिक खेती शुरू कर खाद और रासायनिक दवाओं का खर्च कम किया, अब जीरो बजट खेती का टारगेट 

Akhil Sharma  Sunday 13th of December 2020 12:48 PM
(0) (0)


 
सूरत जिले के वडिया गांव के किसान प्रकाशभाई पटेल ने गौ आधारित खेती को अपनाया, अच्छी फसल के साथ खर्च भी कम हो गया,प्रकाशभाई कहते हैं- गौ आधारित खेती में फसलों पर पेस्टीसाइड का उपयोग नहीं होता, इसलिए इससे रोग-प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है | सूरत जिले के वडिया गांव के एक किसान ने गौ आधारित खेती ही अपनाई। अच्छी फसल के साथ दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह हुआ कि इससे उनकी फसल के खर्च का बजट 60 हजार रुपए से घटकर 3-4 हजार रुपए तक आ गया है।

पूरी खबर: BHASKAR.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले