क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग: डिजिटल करेंसी एक्सचेंज लॉन्च करेगा सिंगापुर का DBS बैंक, बिटकॉइन समेत चार क्रिप्टोकरेंसी में होगी ट्रेडिंग 

Ajay Kumar  Saturday 12th of December 2020 08:05 PM
(0) (0)


 
अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा DBS बैंक का डिजिटल करेंसी एक्सचेंज,सिंगापुर के सेंट्रल बैंक से मिली मंजूरी, एक्सचेंज की होगी 10% हिस्सेदारी | सिंगापुर का सबसे बड़ा बैंक DBS बैंक डिजिटल करेंसी एक्सचेंज लॉन्च करेगा। इस एक्सचेंज में बिटकॉइन, ईथर, XRP और बिटकॉइन कैश में ट्रेडिंग होगी। इसकी जानकारी देते हुए DBS बैंक के प्रमुख पीयूष गुप्ता ने कहा कि पारंपरिक बैंक को ओर से खोला जाने वाला DBS बैंक डिजिटल एक्सचेंज दुनिया का पहले क्रिप्टोकरेंसी बैंक होगा। इस प्लेटफॉर्म पर इंस्टीट्यूशनल और एलीट रिटेल इन्वेस्टर्स भी ट्रेडिंग कर सकेंगे।

पूरी खबर: BHASKAR.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले