Farmers Protest Today: नए कृषि कानूनों के खिलाफ SC में याचिका, केंद्र ने कहा- किसानों से बातचीत के बाद सुधार को तैयार 

Vikas Kashyap  Friday 11th of December 2020 03:57 PM
(0) (0)


 
नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान संगठनों का आंदोलन 16वें दिन में पहुंच गया है। गतिरोध दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने फिर से बातचीत की पेशकश की जिसे किसानों ने ठुकरा दिया। किसान सरकार की तरफ से किसी 'सकरात्‍मक प्रस्‍ताव' की उम्‍मीद कर रहे हैं। किसान नेताओं ने कहा कि सरकार जब तक तीनों कानूनों को वापस नहीं लेगी, तब तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा। वहीं, भारतीय किसान यूनियन ने तीनों कानूनों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। इस बीच, केंद्र सरकार की ओर से कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार बातचीत के जरिए गतिरोध दूर करने को तैयार है। उन्‍होंने किसान यूनियनों से आंदोलन का रास्‍ता छोड़ बातचीत की मेज पर आने की अपील की।

पूरी खबर: INDIATIMES.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले