जर्मन मल्टीनेशनल कंपनी भारत में बेचेगी किचन गार्डन के लिए सब्जियों की बीज 

Jitu Singh Mandla  Friday 11th of December 2020 12:27 PM
(0) (0)


 
ग्रामीण किसान (Farmer) अक्सर अपने खेतों का कुछ हिस्सा अपने घर की ज़रुरत की सब्जियों को उगाने के लिए अलग रखते हैं। कस्बाई शहरों में अपने घर में किचन गार्डन (Kitchen Garden) रखना भी आम प्रचलन है। इन की देख-रेख आम तौर पर घर की स्त्रियां करती हैं और इन घरेलू बगीचों से पूरे परिवार को पोषण प्राप्त होता हैं। इन्हें भी सब्जी का हाईब्रीड बीज (Hybrid seed ) पाने में दिक्कत होती है। बायर इन्हें न सिर्फ ऐसे बीज (Vegetables seed) उपलब्ध कराएगी बल्कि उन्हें सब्जियों के हाईब्रीज बीजों की खेती के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये और फसल-संबंधी सलाह प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण भी आयोजित करेगी।

पूरी खबर: INDIATIMES.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले