Guinness World Records: इंसान है या मशीन! दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस छात्र ने किए दनादन 71 आर्चर पुश-अप्स 

Hardeep Asrani  Thursday 10th of December 2020 11:42 PM
(0) (0)


 
नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट अभिषेक मणिधर ने 71 बार आर्चर पुशअप्स कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। अभिषेक ने एक मिनट में 71 आर्चर पुशअप्स किए हैं। जर्मनी के निकोलस मेंटर्न नाम के शख्स का रिकॉर्ड उन्होंने तोड़ा है, जिन्होंने एक मिनट में 55 आर्चर पुशअप्स किए थे। अभिषेक के इस रिकॉर्ड पर हिंदू कॉलेज के स्टूडेंट्स ने उन्हें बधाई दी, जहां से अभिषेक ने बीए किए हुए हैं। उन्होंने इसी साल डीयू से एमए पॉलिटिकल साइंस प्रोग्राम पास किया है। बुधवार को अभिषेक ने राजस्थान में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। अभिषेक ने डीयू के हिंदू कॉलेज से बीए किया है और डीयू से ही एमए पॉलिटिकल साइंस। दरअसल, कुचामन के रहने वाले अभिषेक ने बताया कि आर्चर पुशअप्स, पुशअप्स का एडवांस लेवल है। इसमें कोहनी 90 डिग्री पर होनी चाहिए और एक हाथ लॉक होना चाहिए। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से मुझे गाइडलाइंस भेजी गई थी, जिस पर मुझे दो जज ने जज किया। दो से तीन महीने में गिनीज रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट मुझे मिलेगा। अभिषेक अभी सीडीएस की तैयारी कर रहे हैं। इस रिकॉर्ड को रोहित पारिख और मोहसिन खान जज किया।

पूरी खबर: INDIATIMES.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले