आज की पॉजिटिव स्टोरी: बचपन में ल्यूकोडर्मा हुआ, 15 साल निगेटिविटी में रहीं; अब चॉकलेट बिजनेस से फैला रहीं पॉजिटिविटी 

Sumeet Bhoyte  Thursday 10th of December 2020 12:37 PM
(0) (0)


 
‘पॉजिटिव चॉकलेट बाय शालिनी’ के जरिए शालिनी हर चॉकलेट पीस के साथ देती हैं पॉजिटिव मैसेज,शालिनी कहती हैं- ल्यूकोडर्मा का पता चला तो नानी ने मेरे हाथ से पानी पीने से मना कर दिया, घर वाले कहीं लेकर नहीं जाते थे | आज की कहानी मुम्बई की 26 बरस की शालिनी गुप्ता की। शालिनी जब 9 साल की थीं तो उनकी पूरी स्किन पर सफेद दाग नजर आने लगे। माता-पिता को लगा कि ये कोई बीमारी है, ऐसे में वो शालिनी को डॉक्टर के पास ले गए। वहां पता चला कि चला कि शालिनी को कोई बीमारी नहीं बल्कि ल्युकोडर्मा है,  जोकि एक तरह की स्किन कंडीशन है। इसके बाद शालिनी की जिंदगी ही बदल गई,  उनकी फैमिली का व्यवहार उनको लेकर बदल गया। करीब 15  सालों तक शालिनी ने अपनी जिंदगी घुट-घुट कर जी।

पूरी खबर: BHASKAR.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले