Farmers Protest: इनसे मिला है किसानों को डटे रहने का हौसला, जानिए कौन से किसान संगठन दिखा रहे हैं सरकार को आंख? 

Ali Hasan Shaikh  Thursday 10th of December 2020 01:15 PM
(0) (0)


 
नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। बुधवार को किसानों ने केंद्र सरकार के ड्राफ्ट प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया है। वहीं किसान संगठनों की तीनों कानून वापस लेने की मांग सरकार को मंजूर नहीं है। ऐसे में आंदोलन अब आर-पार हो चला है। किसानों ने अब आंदोलन और तेज करने, हाइवे जाम करने और मंत्रियों के घेराव करने की चेतावनी दी है। साथ ही 14 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी बंद बुलाकर किसानों ने केंद्र को आंख दिखाई है। कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर जमा किसानों के आंदोलन की बागडोर पंजाब के कुछ किसान संगठनों ने हाथ में है। इन संगठनों ने ही किसानों की आवाज उठाकर पंजाब से दिल्ली तक कृषि आंदोलन की धार तेज कर केंद्र की टेंशन बढ़ाई है। साथ ही सर्द मौसम में भी किसानों को डटे करने की हिम्मत दी है। पढ़िए पंजाब के इन 13 संगठनों के बारे में -

पूरी खबर: INDIATIMES.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले