सरकार ने बताया वैक्सीनेशन का प्लान: भारत में 3 कंपनियों को टीके की मंजूरी मिल सकती है, 1 करोड़ हेल्थवर्कर्स से शुरू होगा वैक्सीनेशन 

Mohandas Umasankar  Tuesday 8th of December 2020 09:50 PM
(0) (0)


 
देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर जल्द ही खुशखबरी आ सकती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सेक्रेटरी राजेश भूषण ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कुछ वैक्सीन कैंडिडेट्स को अगले कुछ हफ्तों में लाइसेंस दिए जा सकते हैं। सीरम, भारत बायोटेक और अमेरिकी कंपनी फाइजर ने इमरजेंसी अप्रूवल के लिए अप्लाई किया है। सरकार ने कहा कि तीनों को या इन तीनों में से किसी एक को जल्द मंजूरी दी जा सकती है। | Health Ministry of India, Rajesh Bhushan, Secretary of Health Ministry, Covid 19 cases in India, Covid 19 vaccine updates, Covishield, Coronavirus, Serum Institute of India, SII, Chennai voluntee

पूरी खबर: BHASKAR.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले