12 फोटो में देखिए पानीपत का बाजार बंद: पानीपत के मुख्य बाजार 3 बजे तक बंद रहे, घरों में ही रहे अधिकतर लोग 

Sankar Achuthan  Tuesday 8th of December 2020 07:07 PM
(0) (0)


 
सुबह 8:18 बजे खुला पेट्रोल पंप | पानीपत में भारत बंद का असर मिलाजुला रहा। शहर के मुख्य इंसार बाजार, चौड़ा बाजार, पचरंगा बाजार और गुड मंडी दोपहर 3 बजे तक पूरी तरह बंद रहे। जबकि GT रोड, सनौली रोड, रेलवे रोड, सेक्टर 11-12 समेत अन्य शहर में भारत बंद का असर कम ही दिखा। किसान नेताओं ने सुबह से ही सड़कों पर उतकर खुली दुकानों को निवेदन करके बंद कराया। हालांकि उनके जाते ही दुकानों के शटर दोबारा खुल गए। किसानों के साथ सर्व कर्मचारी संघ और सफाइकर्मियों ने भी बाजारों में जुलूस निकालकर भारत बंद को अपना समर्थन दिया। रोडवेज बसों का संचालन किया गया, लेकिन भारत बंद के कारण कम ही यात्री स्टेशन पहुंचे। शहर के करीब-करीब सभी उद्योग चालू रहे। इक्का-दुक्का पेट्रोल पंप को छोड़कर बाकी खुले रहे। दूध-ब्रेड समेत अन्य जरूरी वस्तुओं की सप्लाई समय से पहुंची।

पूरी खबर: BHASKAR.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले