Bihar Politics: JDU में RLSP के विलय का उपेंद्र कुशवाहा ने किया खंडन, कहा- CM नीतीश कुमार से मुलाकात करना कोई अपराध नहीं 

Ashish Gupta  Sunday 6th of December 2020 10:47 PM
(0) (0)


 
संदीप कुमार, बेगूसराय। रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा (RLSP chief Upendra Kushwaha) की पिछले दिनों बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से हुई मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। चर्चाएं हैं कि रालोसपा (RLSP) का विलय जदयू (JDU) में होने जा रहा है। इस चर्चा पर उपेंद्र कुशवाहा ने विराम लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात करना कोई अपराध नहीं है, सीएम से मुलाकात हुई है, इससे ज्यादा कोई राजनीतिक अर्थ निकालना मुनासिब नहीं है।मुलाकात का राजनीतिक अर्थ निकाला जाए, यह उचित नहीं: कुशवाहारालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा रविवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर बखरी में आयोजित समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे‌। समारोह के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जदयू में रालोसपा की विलय की बात का खंडन किया। कुशवाहा ने विलय के सवाल पर कहा कि चर्चा करने वालों से ही पूछिए, इसका राजनीतिक अर्थ निकाला जाए, यह अभी फिलहाल उचित नहीं है।मुद्दों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं: उपेंद्र कुशवाहाउपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा कि वह मुद्दों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। फिलहाल संगठन विस्तार पर जोर दिया जा रहा है, शिक्षा स्वास्थ्य न्यायपालिका के सवाल को लेकर वे हमेशा जुझते रहेंगे। इसके साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली में किसानों के आंदोलन की चर्चा करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान में संघर्ष और आंदोलन करने का अधिकार दिया है। पंजाब और हरियाणा के किसान आज दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं। केंद्र सरकार जो कृषि कानून लाई है, उससे पूंजीपतियों के हाथ में किसानी चली जाएगी लेकिन संविधान में अधिकार के तहत लोग संघर्ष कर रहे हैं।

पूरी खबर: INDIATIMES.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले