सीरम इंस्टिट्यूट नहीं, फाइजर लाएगी भारत में पहली कोरोना वैक्‍सीन? जानें क्‍या होता है इमर्जेंसी अप्रूवल 

Sumesh Jain  Sunday 6th of December 2020 04:44 PM
(0) (0)


 
भारत में उपलब्‍ध होने वाली कोरोना वायरस की पहली वैक्‍सीन फाइजर की हो सकती है। फाइजर इंडिया (Pfizer India) ने अपनी वैक्‍सीन के इमर्जेंसी यूज अथॅराइजेशन के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के सामने अप्‍लाई किया है। भारत में ऐसा करने वाली यह पहली कंपनी है। इसकी पेरेंट कंपनी को यूनाइटेड किंगडम और बहरीन में ऐसा अप्रूवल मिल चुका है। अगर DCGI से फाइजर इंडिया को मंजूरी मिल जाती है तो भारत में उपलब्‍ध होने वाला पहला टीका उसका हो सकता है। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने भी DCGI से अपनी वैक्‍सीन के लिए ऐसी ही अनुमतियां मांगी हैं। कंपनी भारत में ऑक्‍सफर्ड-एस्‍ट्राजेनेका की वैक्‍सीन Covishield के लिए मंजूरी चाहती है।

पूरी खबर: INDIATIMES.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले