UGC ने एमफिल, पीएचडी के छात्रों को रिसर्च पेपर जमा करने के लिए और छह महीने का समय दिया, जानिए डिटेल 

Priyam Roy  Saturday 5th of December 2020 04:37 PM
(0) (0)


 
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने कोविड-19 महामारी के चलते विश्वविद्यालयों के लंबे समय से बंद रहने के मद्देनजर एमफिल और पीएचडी के छात्रों को शोध पत्र जमा करने के लिए और छह महीने का समय दिया है. इससे पहले छात्रों को 31 दिसंबर तक की समय सीमा दी गई थी. हालांकि, इसे अब बढ़ा कर 30 जून कर दिया गया है, लेकिन पीएचडी और एमफिल के लिए फेलोशिप का समय पांच साल ही रहेगा.

पूरी खबर: NDTV.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले