IMF का बयान: धीरे-धीरे रिकवरी कर रही है भारतीय अर्थव्यवस्था, चालू वित्त वर्ष में 7.5% गिरावट का अनुमान 

Munish Kumar  Friday 4th of December 2020 10:05 PM
(0) (0)


 
ग्रोथ को सपोर्ट करने के लिए मौजूदा कार्यक्रमों को तेजी से लागू करना चाहिए,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने V-शेप में रिकवरी का अनुमान जताया | इंटरनेशनल मॉनीटरी फंड (IMF) ने गुरुवार को कहा कि कोरोनावायरस से प्रभावित भारतीय अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे रिकवरी कर रही है। IMF ने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग में सुधार के कारण सितंबर तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था ने अनुमान से ज्यादा रिकवरी की है और चालू वित्त वर्ष में GDP में 7.5 की गिरावट रह सकती है।

पूरी खबर: BHASKAR.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले