किसानों ने दिल्ली बॉर्डर, महिलाओं ने खेत संभाले: महिलाएं फावड़ा लेकर खेतों में उतरीं, ताकि न आंदोलन कमजोर पड़े न फसल; देखें फोटोज 

Kailash Menaria  Friday 4th of December 2020 01:16 PM
(0) (0)


 
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 9वां दिन है। किसान दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हैं और उनके खेतों को संभाल रही हैं घर की औरतें। पत्नी, बहनों, मांओं ने गांव में वो जिम्मेदारी संभाल रखी है, जो पुरुष संभाल रहे थे। न घर सूना है और ना खेत। पटियाला के अगेता गांव की इन फोटोज में देखिए कि किस तरह से महिलाओं ने गांवों में संभाला मोर्चा... | Neither the struggle will stop - nor Life, see how the farm and home being handled by the Ladies of the agitating farmers गांव अगेता से भाकियू नेता हरविंदर सिंह अपने साथियों के साथ बहादुरगढ़ के टीकरी बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। 10 से ज्यादा परिवारों के किसान मोर्चे पर हैं। इनकी गैरमौजूदगी में सबकुछ कैसे चल रहा है, जब यह जानने के लिए दैनिक भास्कर गांव में पहुंचा तो पाया कि मवेशियों के लिए चारे का इंतजाम करने से लेकर खेती करने तक का सारा कामकाज महिलाओं ने पूरी जिम्मेदारी के साथ संभाल रखा है

पूरी खबर: BHASKAR.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले