School Reopen Date: कक्षा 10, 12 के स्‍कूल कब से खुलेंगे? CISCE ने राज्‍य सरकारों को बताई यह तारीख 

Shankar kumar  Friday 4th of December 2020 01:05 PM
(0) (0)


 
कोरोना वायरस महामारी के चलते बच्‍चों की पढ़ाई पर ज्‍यादा असर न पड़े, इसके लिए काउंसिल फॉर द इंडियन स्‍कूल सर्टिफिकेट एग्‍जामिनेशन (CISCE) ने स्‍कूल खोलने की गुहार लगाई है। राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्‍यमंत्रियों को CISCE ने चिट्ठी लिखी है। सुझाव है कि अगले साल 4 जनवरी से कक्षा 10, 12 के स्‍टूडेंट्स की खातिर स्‍कूल खोल दिए जाए ताकि उन्‍हें बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में मदद मिले। एक रिलीज में CISCE के चीफ एक्‍जीक्‍यूटिव और सेक्रेटरी गेरी अराथून ने कहा, "छात्र जब स्‍कूल आएंगे तो प्रैक्टिकल वर्क, प्रॉजेक्‍ट वर्क और डाउट क्लियरिंग लेसंस हो पाएंगे। यह स्‍टूडेंट्स के लिए काफी फायदेमंद होगा कि उन्‍हें अपने टीचर्स से सीधे सवाल-जवाब करने का मौका मिले।"

पूरी खबर: INDIATIMES.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले