ट्रैक पर लौट रहा एयर ट्रैवल: घरेलू उड़ानों में 10% का इजाफा, एविएशन मिनिस्ट्री ने अब 80% फ्लाइट्स की मंजूरी दी 

Rahul Dhunna  Thursday 3rd of December 2020 11:09 PM
(0) (0)


 
केंद्र सरकार ने घरेलू उड़ानों की सीमा को 70% से बढ़ा कर 80% कर दिया है। एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को कहा कि एयरलाइंस अपनी प्री-कोविड कैपेसिटी के हिसाब से 80% फ्लाइट्स ऑपरेट कर सकेंगी। पुरी ने बताया कि 25 मई में सिर्फ 30 हजार लोगों ने हवाई सफर किया था। 30 नवंबर को यह संख्या 2.52 लाख तक पहुंच गई। यह बीते महीनों में एक दिन में मुसाफिरों की सबसे बड़ी संख्या है। इस वजह से एयरलाइन कंपनिय... | Domestic passengers have increased eight-fold since May, with the central government approving 80% of flights from pre-Kovid levels. केंद्र सरकार ने एयरलाइंस कंपनियों को प्री-कोविड कैपेसिटी के 80% तक उड़ानें भरने की इजाजत दे दी है। एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने यह जानकारी दी।

पूरी खबर: BHASKAR.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले