US की रिपोर्ट में दावा: गलवान का टकराव चीन की साजिश, झड़प से एक हफ्ते पहले उसने 1000 सैनिक तैनात किए थे 

GAURAV GOYAL  Wednesday 2nd of December 2020 09:34 PM
(0) (0)


 
टॉप अमेरिकी पैनल ने दावा किया है कि गलवान घाटी में 15 जून की रात हुई झड़प चीन की साजिश थी। वहां के रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंगे की सलाह पर ये साजिश रची गई। उन्होंने चीन सरकार से अपील की थी कि अपनी सीमाएं स्थापित करने के लिए भारत-चीन बॉर्डर पर सेना का इस्तेमाल किया जाए। | China USA | India China Galwan Valley Clash Update; United States Panel On Xi Jinping Government 15-16 जून की रात गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प चीन की साजिश थी। यह घटना अपने पड़ोसियों पर दबाव बनाने के बीजिंग के अभियान का हिस्सा थी। चीन जापान से भारत तक सीमा पर तनाव भड़काना चाहता है। यह दावा अमेरिका के एक टॉप पैनल ने किया है। पैनल ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट जारी की।

पूरी खबर: BHASKAR.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले