अक्टूबर के बाद नवंबर में भी ऑटो सेक्टर में बूम, ट्रैक्टर की बिक्री 33% बढ़ी 

Jeevesh Awal  Tuesday 1st of December 2020 08:11 PM
(0) (0)


 
कोरोना संकट के बीच अक्टूबर महीने से इकॉनमी में सुधार के संकेत दिखने लगे हैं। हाल ही में सितंबर तिमाही के लिए जीडीपी के आंकड़े भी आए हैं। दूसरी तिमाही में जीडीपी में गिरावट का आंकड़ा अनुमान से कम रहा है। खासकर ऑटो सेक्टर में काफी तेजी देखी जा रही है। अक्टूबर के बाद नवंबर महीने में भी बिक्री में अच्छी खासी तेजी देखी जा रही है। एमजी मोटर इंडिया ने भारत में सबसे ऊंची मासिक खुदरा बिक्री का आंकड़ा हासिल किया है। चीन की एसएआईसी मोटर कॉर्प की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई की बिक्री नवंबर में 28.5 फीसदी बढ़कर 4,163 इकाई पर पहुंच गई। नवंबर, 2019 में कंपनी ने 3,239 वाहन बेचे थे। एमजी मोटर इंडिया ने बयान में कहा कि नवंबर में उसने हेक्टर की 3,426 इकाइयां, ग्लॉस्टर की 627 इकाइयां और जेडएस ईवी की 110 इकाइयां बेचीं।

पूरी खबर: INDIATIMES.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले