Stock market boom: अर्थव्यवस्था में गिरावट के बाद भी शेयर बाजार क्यों हैं बुलंद, जानें 5 कारण 

Raj Kapoor  Tuesday 1st of December 2020 01:37 PM
(0) (0)


 
एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड के डीवीपी, इक्विटी स्ट्रैटेजिस्ट ज्योति रॉय का कहना है कि स्टॉक की कीमतें (Stock Price)भविष्य की कमाई बढ़ने की उम्मीदों पर तय होती हैं। कोरोना वायरस की वजह से आर्थिक गतिविधियों (Economic activities) में गिरावट के साथ ही भविष्य की विकास (Future growth) संभावनाओं में तेज गिरावट आई, जिससे कमाई की उम्मीद और मूल्यांकन प्रभावित हुए। हालांकि, बाजारों ने तेजी से वापसी की और तब से बाजारों में लगभग 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जून में भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था को भी खोलना शुरू किया जिसने इस विकास में योगदान दिया। वह बता रहे हैं वैसे 5 वजह, जिनके कारण शेयर बाजार बुलंदी पर है।

पूरी खबर: INDIATIMES.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले