RBI ने 1 दिसंबर से ऑनलाइन मनी ट्रांसफर सेवा का किया विस्तार, अब 24 घंटे RTGS सेवा 

Kunal Sinha  Sunday 29th of November 2020 07:07 PM
(0) (0)


 
कोरोना काल में डिजिटल ट्रांजैक्शन (Digital transactions) में काफी तेजी आई है। लोग जब घर से बाहर नहीं निकलेंगे तो ऑनलाइन पेमेंट (Online payment)करना उनकी मजबूरी भी है। ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की सुविधा का विस्तार करने का फैसला किया है। RBI ने 1 दिसंबर 2020 से 24 घंटे RTGS सेवा शुरू करने का फैसला किया है।अगस्त के मुकाबले 20 हजार से ज्यादा सस्ती हुई चांदी

पूरी खबर: INDIATIMES.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले