लद्दाख में चीन की घेराबंदी: पैंगॉन्ग में अब नेवी के मार्कोस कमांडो तैनात, आर्मी और एयरफोर्स कमांडो पहले से मौजूद 

Saurabh Gupta  Saturday 28th of November 2020 06:43 PM
(0) (0)


 
नेवी ने ईस्टर्न लद्दाख में पैंगॉन्ग झील के पास अपने सबसे खतरनाक मार्कोस कमांडो तैनात कर दिए हैं। मार्कोस को दाढ़ी वाली फोर्स (Beard Force) भी कहा जाता है। इस इलाके में एयरफोर्स के गरुड़ कमांडो और आर्मी की पैरा स्पेशल फोर्स पहले से ही मौजूद है। हालांकि, भारत पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी तनाव को खत्म करने के लिए बातचीत कर रहा है। लेकिन, चीन की चालबाजी को देखते हुए यहां ताकत भी बढ़ाई जा रही है। | India China Tension Update: Indian Navy Deployed Marine Commandos (MARCOS) Pangong TSO Lake. ईस्टर्न लद्दाख में चीन के साथ चल रहे तनाव को खत्म करने के लिए भारत बातचीत के रास्ते तलाश रहा है। हालांकि, चीन की चालबाजी को ध्यान में रखते हुए यहां ताकत भी बढ़ाई जा रही है। अब तक लद्दाख में आर्मी और एयरफोर्स का मूवमेंट चल रहा था। अब इसमें नेवी भी शामिल हो गई है।

पूरी खबर: BHASKAR.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले