इस तिमाही में UK के बाद विश्व में सबसे बुरा रहा इंडियन इकॉनमी का प्रदर्शन, राजकोषीय घाटा भी चरम पर 

Saurav satpathy  Saturday 28th of November 2020 02:11 PM
(0) (0)


 
सितंबर तिमाही के लिए जीडीपी के आंकड़े सामने आ चुके हैं। इस तिमाही में इकॉनमी का ग्रोथ रेट माइनस 7.5 फीसदी रहा। मतलब पिछले साल के मुकाबले आकार में 7.5 फीसदी की गिरावट आई है। पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में जीडीपी ग्रोथ रेट माइनस 23.9 फीसदी रहा था। इस लिहाज से इकॉनमी में काफी सुधार आया है लेकिन आधिकारिक रूप से इकॉनमी मंदी में प्रवेश कर चुकी है। ताजा आंकड़ों से साफ पता चलता है कि इस तिमाही में भारत की इकॉनमी ने दुनिया की बड़ी इकनॉमिक देशों में ब्रिटेन के बाद सबसे बुरा प्रदर्शन किया है।

पूरी खबर: INDIATIMES.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले