मप्र ने 5,000 मेगावाट क्षमता के और सौर पार्क विकसित के लिये भूमि तय की है: मुख्यमंत्री चौहान - mobile 

Arun Kumar  Saturday 28th of November 2020 08:57 AM
(0) (0)


 
भोपाल, 27 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश को नवकरणीय ऊर्जा केक्षेत्र में निवेश के लिये एक आदर्श राज्य करार देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में सागर, दमोह, और रतलाम जिले में 5,000 मेगावाट क्षमता के सौर पार्क विकसित करने के लिये भूमि की पहचान की गयी है।

पूरी खबर: PUNJABKESARI.IN

 

अपना कमेंट यहाँ डाले