स्टडी में दावा: बच्चों के खिलौने बनाने में उपयोग होने वाले फ्लेम रिटार्डेड केमिकल से हो सकता है कैंसर 

Akansh Aggarwal  Thursday 26th of November 2020 09:48 PM
(0) (0)


 
लीसा ग्रॉस. अमेरिका के वैज्ञानिक ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए फ्लेम रिटार्डेंट के खतरों को ट्रैक किया है। वैज्ञानिकों का दावा है कि इससे कैंसर हो सकता है। लेकिन, सवाल यह है कि दुनिया में मैन्युफैक्चरर्स इनका उपयोग करना बंद क्यों नहीं कर रहे हैं? डॉ. हिथर स्टेपलटन कहती हैं कि जब वह अपने लैब से एक केमिकल के खतरों की स्टडी करके घर लौटीं। उन्हें अहसास हुआ की यह उनके घर में भी पहुंच चुका है। | Flame retarded chemical used to make children's toys can cause cancer बच्चों के खिलौने बनाने में उपयोग होने वाले फ्लेम रिटार्डेड केमिकल से हो सकता है कैंसर

पूरी खबर: BHASKAR.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले