Covid-19 वैक्सीन सप्लाई के लिए तापमान बना चैलेंज, डेयरी इंडस्ट्री में बैल की स्पर्म सप्लाई चेन से निकल सकता है समाधान! 

Aravinda LC  Thursday 26th of November 2020 12:20 AM
(0) (0)


 
भारत न्यूज़: दवा कंपनी Pfizer और Moderna जिस कोविड वैक्सीन को तैयार कर रही हैं, उसके स्टोरेज के लिए जरूरी तापमान चिंता का विषय बन गई हैं। इन वैक्सीन के स्टोरेज और ट्रांसपॉर्टेशन के लिए माइनस 70 (-70 डिग्री) की जरूरत होगी। और यह सुविधा भारत में किसी भी लॉजिस्टिक कंपनी के पास नहीं है। ऐसे में देशभर में बैल के वीर्य के ट्रांसपॉर्ट के लिए यूज की जाने वाली डेयरी इंडस्ट्री की तकनीक से इस समस्या का हल निकल सकता है।

पूरी खबर: INDIATIMES.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले