दक्षिण में निवार की दस्तक: चेन्नई को 2015 की बाढ़ का सबक याद है, इसलिए तूफान आने से पहले ही 90% भर चुके बांध से पानी छोड़ा 

Arnav Saha  Wednesday 25th of November 2020 07:25 PM
(0) (0)


 
तूफान निवार आज देर शाम को तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से टकराने का अनुमान था, लेकिन मौसम विभाग के लेटेस्ट बुलेटिन के मुताबिक तूफान मिड नाइट और 26 नवंबर की सुबह के दौरान कराईकल, महाबलीपुरम और पुडुचेरी के पास टकराएगा। यहां से गुजरते वक्त 120-130 किमी प्रति घंटे से लेकर 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। | Cyclone Nivar to cross coast tonight or on Thursday morning says IMD

पूरी खबर: BHASKAR.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले