'मास्क लगाओ, हेल्मेट पहनो... दुआएं ले जाओ', ...जब लोगों को नियम सिखाने सड़क पर उतरे किन्नर 

YESHRAJ PARKHIE  Tuesday 24th of November 2020 11:48 PM
(0) (0)


 
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ओर जहां परिवहन विभाग की पहल पर किन्नर सड़क पर ट्रैफिक संभालते दिखे, वहीं दूसरी ओर आम लोग समेत पुलिसकर्मी भी जमकर कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत राजधानी के विभिन्न चौराहों पर किन्नरों के माध्यम से यातायात नियमों और कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया। हजरतगंज चौराहा, पॉलीटेक्निक चौराहा, लोहिया चौराहा और 1090 चौराहे समेत कई अन्य स्थानों पर किन्नर लोगों को जागरूक करते नजर आए। पीली साड़ियों में जब ट्रैफिक संभालते किन्नरों को लोगों ने देखा तो वो भी हैरान हो गए। इस जागरूकता अभियान में सबा, बेबो, डिंपी, प्रिया, कजरी, रौशन और कृषिका शामिल रहे। किन्नरों ने लोगों से कहा कि मास्क लगाओ, सीट बेल्ट पहनो, हेल्मेट पहनो और हमारी दुआएं ले लो...

पूरी खबर: INDIATIMES.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले