नगरोटा में मारे गए आतंकियों को मिली थी कसाब वाली ट्रेनिंग, जानें पाकिस्‍तान में कैसे चलती है आतंक की पाठशाला 

Kartik Mathpal  Monday 23rd of November 2020 12:57 PM
(0) (0)


 
जम्‍मू और कश्‍मीर के नगरोटा में आतंकी साजिश नाकाम कर दी गई। जैश-ए-मोहम्‍मद के चार आतंकवादी कुछ कर पाते, इससे पहले ही उनका सफाया हो गया। जैसा अंदेशा था, आतंकियों के पास से पाकिस्‍तान में बनी कई चीजें मिली हैं। यह साफ है कि उन्‍हें पाकिस्‍तान में ही ट्रेनिंग मिली थी और भारत में हमला करने के लिए वे सीमा पार करके आए थे। नगरोटा के आतंकियों का ट्रेनिंग मॉड्यूल काफी हद तक 2008 मुंबई हमलों में पकड़े गए अजमल कसाब की ट्रेनिंग से मिलता-जुलता है। इन आतंकियों को अच्‍छी-खासी ट्रेनिंग के बाद सीमा पार कराई जाती है। यह ट्रेनिंग कई चरणों में चलती है और पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर में सालभर कैंप चलते हैं। भारतीय सेना (Indian Army) ने साल 2018 में जमात-उद-दावा (Jama'at-ud-Da'wah) के एक आतंकी जैबुल्लाह को पकड़ा था। उसने आतंकियों के ट्रेनिंग मॉड्यूल का पूरा खाका सामने रख दिया था।

पूरी खबर: INDIATIMES.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले