'आक्रामक राष्‍ट्रवाद कोरोना से बड़ी बीमारी', हामिद अंसारी के बयान पर उबाल, जानें पहले कब-कब विवादों में रहे पूर्व उप राष्‍ट्रपति 

Mohammed Kapadia  Saturday 21st of November 2020 01:03 PM
(0) (0)


 
पूर्व उप राष्‍ट्रपति हामिद अंसारी कई बार अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहे हैं। मुस्लिमों के भारत में असुरक्षित महसूस करने से जुड़ा बयान हो या योग दिवस पर कार्यक्रम में शामिल न होना। वंदे मातरम गाने को लेकर अपने बयान की वजह से भी अंसारी चर्चा में आए। ताजा बयान राष्‍ट्रवाद और धार्मिक कट्टरता से जुड़ा हुआ है। कांग्रेस के नेता शशि थरूर की नई किताब 'द बैटल ऑफ बिलॉन्गिंग' के डिजिटल विमोचन पर अंसारी ने कहा कि "कोविड एक बहुत ही बुरी महामारी है, लेकिन इससे पहले ही हमारा समाज दो महामारियों- धार्मिक कट्टरता और आक्रामक राष्ट्रवाद का शिकार हो गया था। उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक कट्टरता और उग्र राष्ट्रवाद के मुकाबले देशप्रेम ज्यादा सकारात्मक अवधारणा है।" सोशल मीडिया पर हामिद अंसारी के इस बयान की आलोचना हो रही है। हालांकि अंसारी के लिए यह नई बात नहीं। वह पहले भी कई बार विवादों के साये में रहे हैं। एक नजर अंसारी के विवादित बयानों पर।

पूरी खबर: INDIATIMES.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले