महंगी पड़ी मेहरबानी: बिना पैसे लिए निजी कंपनी को सौंप दी हवाई पट्टी, चार IAS अफसरों के खिलाफ केस दर्ज 

Debajit Majumder  Friday 20th of November 2020 07:06 PM
(0) (0)


 
मध्यप्रदेश में उज्जैन की दताना-मताना हवाई पट्‌टी को पैसा वसूले बिना ही निजी कंपनी को सौंपने के मामले में चार IAS अफसरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। लोकायुक्त पुलिस ने IAS संकेत भोंडवे, मनीष सिंह, शशांक मिश्र और नीरज मंडलोई पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा कायम किया है। आरोपी अफसरों में से दो प्रमुख सचिव और एक केंद्र सरकार में डेपुटेशन पर है। हाईकोर्ट के आदेश पर लोकायुक्त इस मामले की ज... | उज्जैन के दताना मताना हवाई पट्‌टी के रख रखाव की रकम और पार्किंग शुल्क नहीं वसूले जाने के मामले में लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने यहां पदस्थ रहे चार और कलेक्टरों को आरोपी बनाया है। इससे पहले हाईकोर्ट के आदेश पर 16 लोग आरोपी बन चुके हैं। जिसमें पांच कलेक्टर और तीन कार्यपालन यंत्री हैं।

पूरी खबर: BHASKAR.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले