खाने के तेल के भाव 30 फीसदी तक बढ़े, जानिए अभी कितने में मिल रहा है एक लीटर! 

Kaamaaljeet singh  Friday 20th of November 2020 03:35 PM
(0) (0)


 
पिछले कुछ हफ्तों से लोग आलू और प्याज की कीमतों से परेशान थे। सरकार ने प्याज की कीमतों को विदेशी आयात और तमाम नियमों के जरिए संभाल लिया, आलू भी काबू में आ गया, लेकिन अब खाने वाले तेल की बढ़ती कीमतें सरकार के लिए चिंता का सबब बनती जा रही हैं। खाने के तेल की औसत कीमत करेबी 20-30 फीसदी तक बढ़ गई हैं। इसमें मूंगफली, सरसों, सोयाबीन, सूरजमुखी और पाम ऑयल के अलावा वनस्पति ऑयल भी शामिल है।

पूरी खबर: INDIATIMES.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले