सर्वे नहीं बैंक अकाउंट खाली करने के लिए आता है कॉल, जानिए कैसे बचें इनसे 

ACHE DIN  Thursday 19th of November 2020 01:04 PM
(0) (0)


 
एक कॉल को सिर्फ सुनने के बदले रुपये मिलने की बात तो हो तो हर कोई फोन उठा लेगा, लेकिन ऐसे लोग ठग होते हैं, जो लोगों के खातों को खाली कर रहे हैं। सर्वे के नाम पर लोगों को कॉल कर उनसे जानकारी ली जाती है और कॉल के बदले वॉलेट में रुपये ट्रांसफर करने का झांसा दिया जाता है। ऐसे कई मामले गाजियाबाद में भी सामने आए हैं। साइबर सेल में शिकायत के बाद पुलिस ऐसे नंबरों की जांच कर रही है। सीओ फर्स्ट और साइबर सेल के मॉनिटरिंग अधिकारी अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि इस प्रकार के कुछ मामले सामने आए हैं। इनकी जांच की जा रही है। साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि वे ठगों के झांसे में न आएं।

पूरी खबर: INDIATIMES.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले